Friday, 2 June 2017

किसिंग सीन पर बोली 'यारियां' की एक्ट्रेस, मुझे इससे कोई परहेज नहीं

किसिंग सीन पर बोली 'यारियां' की एक्ट्रेस, मुझे इससे कोई परहेज नहीं



साउथ की एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- मुझे फिल्मों में किसिंग सीन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। रकुल से जब पर्दे पर बोल्ड सीन्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- अगर किसिंग सीन फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं तो फिर मैं ऐसे सीन करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि रकुलप्रीत 2014 में आई बॉलीवुड मूवी 'यारियां' में नजर आई थीं। 3 साल से उनकी कोई हिंदी फिल्म नहीं आई है।
- रकुल ने बताया कि उन्हें बड़े पर्दे पर ग्लैमरस दिखने में कोई हिचक नहीं है। ग्लैमर हमारी फिल्म इंडस्ट्री का इम्पार्टेन्ट पार्ट है। यही वजह है कि फैंस भी अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस लुक में ही देखना चाहते हैं। 
- बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'यारियां' (2014) में रकुलप्रीत ने को-एक्टर हिमांश कोहली के साथ लिपलॉक सीन दिया था।
पॉकेटमनी के लिए साइन की थी पहली फिल्म...
रकुलप्रीत के मुताबिक, 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' सिर्फ इसलिए साइन की थी, ताकि वो अपनी पॉकेटमनी को कुछ और बढ़ा सकें। उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी।

No comments:

Post a Comment

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब  'बिग बॉस 9' के विनर रहे प्रिं...