परिणीति का मैगजीन के लिए फोटोशूट, स्टनिंग लुक में आई नजर
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जून मंथ की इस मैगजीन के लिए उन्होंने डिफरेंट एंगल और आउटफिट्स में फोटोज क्लिक करवाएं हैं। ये फोटोशूट इजिप्ट में किया गया है। वे ज्यादातर फोटोज में इजिप्ट के पिरामिड के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। एक फोटो में ब्लैक आउटफिट तो एक फोटो में वे गोल्डन कलर की ड्रेस में दिख रही हैं। उन्होंने इस शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी शेयर की हैं। परिणीति बनी मैगजीन की कवर गर्ल...
परिणीति चोपड़ा ने मैगजीन का कवर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, '☀️🙏 🖤 Thanks @hellomagindia for this!! Shot by @abheetgidwani HMU @eltonjfernandez #Egypt'. बता दें कि हाल ही में परिणीति की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल वे रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल डिटर्न' की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।





No comments:
Post a Comment