जेनिफर का स्टाइलिश लुक
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट 32 साल (30 मई) की हो गई हैं। उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत स्टार प्लस के डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। इसके बाद वे 'दिल मिल गए' सीरियल में नजर आईँ। उन्होंने 'सरस्वतीचंद्र' सीरियल में कुमुद का किरदार निभाकर खासी प्रसिद्धि हासिल की है। इस शो के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था। उन्होंने करन सिंह ग्रोवर से 2012 में शादी की थी। 2014 में दोनों में तलाक हो गया है। जेनिफर ने 'क्या होगा निम्मो का', 'संगम - गंगा सागर', 'शाका लाका बूम बूम', 'देख इंडिया देख' सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। फिलहाल वे बेहद सीरियल में नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए जेनिफर की फोटोज।







No comments:
Post a Comment