Saturday, 3 June 2017

बोल्ड फोटो पर मिले Cheap कमेंट, रामानंद की पड़पोती ने यूं दिया जवाब

बोल्ड फोटो पर मिले Cheap कमेंट, रामानंद की पड़पोती ने यूं दिया जवाब








 90's के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' के मेकर रामानंद सागर की ग्रेट ग्रैंडडॉटर साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। साक्षी का इंस्टाग्राम अकाउंड उनकी बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है। इस बोल्डनेस के कारण साक्षी को कई चीप कमेंट का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो पोस्ट कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है। फोटो पोस्ट में उन्होंने कहा कि ऐसे फोटोज पोस्ट करने में उन्हें कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है। साक्षी ने ऐसे दिया जवाब...

- साक्षी में टॉपलेस फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "ह्यूमन बॉडी का हर हिस्सा ब्यूटीफुल है। चाहे वो मेल हो या फीमेल।"
- "आप मेरे लिए चीप या और भी बुरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं उन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती। अगर आप अपनी बॉडी को कवर करके और मुझे ऐसा बोलकर खुश हैं। तो आप करें लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।" 
- "मैं वही करूंगी, जिससे मुझे खुशी होती है। मैं कॉन्फीडेंट हूं और मुझे ऐसे पोस्ट से कोई शर्मिंदगी फील नहीं होती है। मैं यही कहूंगी कि अपने हेटर्स पर ध्यान न दें, प्यार करने वाले फैन्स को बढ़ावा दें।"
- हालांकि साक्षी की इस टॉपलेस फोटो पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
कौन हैं साक्षी?
- 19 साल की साक्षी अपनी हॉट फोटोज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। सोशल मीडिया सेलेब्रिटी होने के साथ-साथ साक्षी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। 
- कुछ महीने पहले उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल (Sakshi Chopra) पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें साक्षी गाना गा रही हैं। 
- सिंगर के साथ साक्षी वीडियो ब्लॉगर भी हैं। उनके कई वीडियो यू-ट्यूब पर हिट हो चुके हैं और वो खुद को यू-ट्यूब स्टार कहलाना पसंद करती हैं।
- साक्षी के ग्रैंडफादर मोती सागर ने एक इंटरव्यू में कहा था- "साक्षी पर अब सागर खानदान की लीगसी (विरासत) को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।"

No comments:

Post a Comment

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब  'बिग बॉस 9' के विनर रहे प्रिं...