Saturday, 3 June 2017

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब






 'बिग बॉस 9' के विनर रहे प्रिंस नरूला उस वक्त एक सोशल मीडिया यूजर पर भड़क गए, जब उसने उनकी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से Kiss की डिमांड कर डाली। दरअसल, युविका(33) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे येलो शॉर्ट और ब्लैक फ्लोरल टॉप में नजर आ रही हैं। इस फोटो पर एक शख्स ने कमेंट किया, “Kiss me drling .. M hot ????????????????.” कमेंट पढ़ते ही प्रिंस(26) ने दी धमकी...
- गर्लफ्रेंड के लिए ऐसे कमेंट का इस्तेमाल होते देख प्रिंस आपा खो बैठे। उन्होंने उस यूजर को धमकी के लहजे में रिप्लाई किया।
- प्रिंस ने लिखा, "मुझे लगता है अच्छे से सीख ले क्या बोलना है, क्या नहीं। वरना Kiss कहां से मिलेगा, पता भी नहीं चलेगा। यह मायने नहीं रखता कि वो मेरी गर्लफ्रेंड है या नहीं। थोड़ा तमीज से लिखना आगे से।"
- इसके बाद कई अन्य यूजर्स प्रिंस और युविका को सपोर्ट किया तो कुछ ऐसे भी थे, जो Kiss को लेकर कमेंट करने वाले यूजर का पक्ष ले रहे थे।
'बिग बॉस' के दौरान शुरू हुआ था प्रिंस और युविका का अफेयर
- प्रिंस और युविका उस वक्त एक-दूसरे के करीब आए, जब वे 'बिग बॉस 8' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे।
- फराह खान की शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम'(2007) से युविका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
- इसके बाद युविका 'समर 2007', 'तो बात पक्की'(2009) और 'द शौकींस' (2014) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
- प्रिंस की बात करें तो वे 'बिग बॉस 9' के अलावा 'रोडीज X2' और 'स्प्लिट्स विला-8' के विनर भी रहे हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले प्रिंस 'बढ़ो बहू' में लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

बोल्ड फोटो पर मिले Cheap कमेंट, रामानंद की पड़पोती ने यूं दिया जवाब

बोल्ड फोटो पर मिले Cheap कमेंट, रामानंद की पड़पोती ने यूं दिया जवाब








 90's के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' के मेकर रामानंद सागर की ग्रेट ग्रैंडडॉटर साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। साक्षी का इंस्टाग्राम अकाउंड उनकी बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है। इस बोल्डनेस के कारण साक्षी को कई चीप कमेंट का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो पोस्ट कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है। फोटो पोस्ट में उन्होंने कहा कि ऐसे फोटोज पोस्ट करने में उन्हें कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है। साक्षी ने ऐसे दिया जवाब...

- साक्षी में टॉपलेस फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "ह्यूमन बॉडी का हर हिस्सा ब्यूटीफुल है। चाहे वो मेल हो या फीमेल।"
- "आप मेरे लिए चीप या और भी बुरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं उन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती। अगर आप अपनी बॉडी को कवर करके और मुझे ऐसा बोलकर खुश हैं। तो आप करें लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।" 
- "मैं वही करूंगी, जिससे मुझे खुशी होती है। मैं कॉन्फीडेंट हूं और मुझे ऐसे पोस्ट से कोई शर्मिंदगी फील नहीं होती है। मैं यही कहूंगी कि अपने हेटर्स पर ध्यान न दें, प्यार करने वाले फैन्स को बढ़ावा दें।"
- हालांकि साक्षी की इस टॉपलेस फोटो पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
कौन हैं साक्षी?
- 19 साल की साक्षी अपनी हॉट फोटोज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। सोशल मीडिया सेलेब्रिटी होने के साथ-साथ साक्षी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। 
- कुछ महीने पहले उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल (Sakshi Chopra) पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें साक्षी गाना गा रही हैं। 
- सिंगर के साथ साक्षी वीडियो ब्लॉगर भी हैं। उनके कई वीडियो यू-ट्यूब पर हिट हो चुके हैं और वो खुद को यू-ट्यूब स्टार कहलाना पसंद करती हैं।
- साक्षी के ग्रैंडफादर मोती सागर ने एक इंटरव्यू में कहा था- "साक्षी पर अब सागर खानदान की लीगसी (विरासत) को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।"

परिणीति का मैगजीन के लिए फोटोशूट, स्टनिंग लुक में आई नजर

 परिणीति का मैगजीन के लिए फोटोशूट, स्टनिंग लुक में आई नजर






परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जून मंथ की इस मैगजीन के लिए उन्होंने डिफरेंट एंगल और आउटफिट्स में फोटोज क्लिक करवाएं हैं। ये फोटोशूट इजिप्ट में किया गया है। वे ज्यादातर फोटोज में इजिप्ट के पिरामिड के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। एक फोटो में ब्लैक आउटफिट तो एक फोटो में वे गोल्डन कलर की ड्रेस में दिख रही हैं। उन्होंने इस शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी शेयर की हैं। परिणीति बनी मैगजीन की कवर गर्ल...

परिणीति चोपड़ा ने मैगजीन का कवर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, '☀️🙏 🖤 Thanks @hellomagindia for this!! Shot by @abheetgidwani HMU @eltonjfernandez #Egypt'. बता दें कि हाल ही में परिणीति की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिलहाल वे रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल डिटर्न' की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Friday, 2 June 2017

जेनिफर का स्टाइलिश लुक

जेनिफर का स्टाइलिश लुक









टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट 32 साल (30 मई) की हो गई हैं। उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत स्टार प्लस के डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। इसके बाद वे 'दिल मिल गए' सीरियल में नजर आईँ। उन्होंने 'सरस्वतीचंद्र' सीरियल में कुमुद का किरदार निभाकर खासी प्रसिद्धि हासिल की है। इस शो के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था। उन्होंने करन सिंह ग्रोवर से 2012 में शादी की थी। 2014 में दोनों में तलाक हो गया है। जेनिफर ने 'क्या होगा निम्मो का', 'संगम - गंगा सागर', 'शाका लाका बूम बूम', 'देख इंडिया देख' सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। फिलहाल वे बेहद सीरियल में नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए जेनिफर की फोटोज।

4 साल से बीमार थी सलमान की ये हीरोइन, खड़ी तक नहीं हो पा रही थी

4 साल से बीमार थी सलमान की ये हीरोइन, खड़ी तक नहीं हो पा रही थी








 बॉलीवुड फिल्म 'लकी नो टाइम फोर लव' में सलमान की लेडी लव बनकर लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल पिछले चार सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। हाल ही में एक पॉलुलर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, जो ब्लड रिलेटेड बीमारी है। इसकी वजह से वो बेहद कमजोर हो गई थीं और आधे घंटे से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पाती थीं। यही वजह है कि वो पिछले 4 साल तक फिल्मों से दूर रहीं। आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं स्नेहा...

- स्नेहा आखिरी बार 2013 में आई तेलुगु फिल्म 'अंथा नी मायालोन' में दिखी थीं। हालांकि स्नेहा अब जल्द ही तेलुगु फिल्म 'आयुष्मान भव' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अमाला पॉल भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर चरणतेज हैं।
- स्नेहा के मुताबिक, मेरी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब मैं इतनी कमजोर हो गई थी कि एक एक्ट्रेस के तौर पर खरी नहीं उतर पा रही थी। यहां तक कि मुझे चलने, डांस करने और लगातार शूटिंग करने में भी काफी तकलीफ होती थी। 
- इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुझे काम से ब्रेक लेकर अपनी बीमारी का इलाज कराना चाहिए, क्योंकि मैं हर दूसरे दिन बीमार पड़ रही थी। 
- फिल्मों में कमबैक को लेकर स्नेहा ने कहा, सबसे पहले बता दूं कि मैं इंडस्ट्री छोड़कर नहीं गई थी, बल्कि बीमारी की वजह से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था। इसलिए कमबैक वाली बात ही नहीं है।

मैगजीन के लिए सोनम ने करवाया फोटोशूट, स्मोकी लुक में आईं नजर

मैगजीन के लिए सोनम ने करवाया फोटोशूट, स्मोकी लुक में आईं नजर






सोनम कपूर ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जून मंथ की मैगजीन के शूट में उनका स्मोली लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस शूट में डिफरेंट, कलरफुल और हॉट आउटफिट्स में फोटोज क्लिक करवाएं हैं। एक फोटो में वे राउंड सोफा पर कलरफुल लैगकट आउटफिट में बैठी हैं। एक फोटो में वे फ्रिल स्कर्ट और ब्लैक कलर के टॉप में दिख रही हैं। शेयर की फोटोज...

सोनम कपूर ने शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, If I really cared about what people thought, I wouldn’t have dressed the way I did,” she confesses, though she also admits that all her hits and (some!) misses have been catalogued for posterity online. “It was a new thing in the industry, but then every actor started putting some thought into how they dressed… so I guess it worked.” @vogueindia. वे इस मैगजीन की कवर गर्ल भी बनी हैं। बता दें कि सोनम इन दिनों फिल्म पद्मा की शूटिंग में बिजी है।

किसिंग सीन पर बोली 'यारियां' की एक्ट्रेस, मुझे इससे कोई परहेज नहीं

किसिंग सीन पर बोली 'यारियां' की एक्ट्रेस, मुझे इससे कोई परहेज नहीं



साउथ की एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- मुझे फिल्मों में किसिंग सीन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। रकुल से जब पर्दे पर बोल्ड सीन्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- अगर किसिंग सीन फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं तो फिर मैं ऐसे सीन करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि रकुलप्रीत 2014 में आई बॉलीवुड मूवी 'यारियां' में नजर आई थीं। 3 साल से उनकी कोई हिंदी फिल्म नहीं आई है।
- रकुल ने बताया कि उन्हें बड़े पर्दे पर ग्लैमरस दिखने में कोई हिचक नहीं है। ग्लैमर हमारी फिल्म इंडस्ट्री का इम्पार्टेन्ट पार्ट है। यही वजह है कि फैंस भी अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस लुक में ही देखना चाहते हैं। 
- बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'यारियां' (2014) में रकुलप्रीत ने को-एक्टर हिमांश कोहली के साथ लिपलॉक सीन दिया था।
पॉकेटमनी के लिए साइन की थी पहली फिल्म...
रकुलप्रीत के मुताबिक, 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' सिर्फ इसलिए साइन की थी, ताकि वो अपनी पॉकेटमनी को कुछ और बढ़ा सकें। उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी।

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब

गर्लफ्रेंड से हुई Kiss की डिमांड तो भड़का Ex-'बिग बॉस' विनर, दिया यह जवाब  'बिग बॉस 9' के विनर रहे प्रिं...